रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक कलह अब सतह पर आ चुकी है, जिसके कारण पार्टी के कई नेता चुनावी गतिविधियों से दूरी बना चुके हैं, जबकि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उन चेहरों को अपनी चुनावी रणनीतियों से बाहर कर दिया है, जिनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
शर्मा ने रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा द्वारा महापौर एजाज ढेबर का नाम न लेने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कभी ढेबर के लिए कशीदे पढ़ने वाले आकाश शर्मा अब उनका नाम लेने से परहेज कर रहे हैं। यह कांग्रेस में बढ़ते हुए गुटबाजी का नतीजा है।” शर्मा ने सवाल उठाया कि कांग्रेस के नेता भाजपा के कार्यकाल के बारे में तो बातें करते हैं, लेकिन अपनी पार्टी के महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल की बातें क्यों नहीं कर रहे?
उन्होंने कहा, “रायपुर नगर निगम में पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस का शासन रहा है, जिसमें से पिछले 5 वर्षों में प्रदेश सरकार भी कांग्रेस की थी। इस पूरे समय में नगर निगम में न तो कोई विकास कार्य हुए, और न ही जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए। महापौर ढेबर के कार्यकाल में नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। स्मार्ट सिटी फंड, यूनीपोल घोटाला और बिना टेंडर के काम करने के आरोपों ने कांग्रेस के कार्यकाल को दागदार बना दिया।”
शर्मा ने यह भी कहा कि ढेबर को अब चुनावी अभियान से पूरी तरह हटा दिया गया है। “ढेबर न तो प्रचार में जा रहे हैं और न ही चुनावी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, जबकि आकाश शर्मा ने चुनावी गतिविधियों में ढेबर का नाम तक नहीं लिया। यह दर्शाता है कि कांग्रेस में अब गुटबाजी चरम पर पहुँच चुकी है।”
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक चल रहा है, और अगर नहीं, तो इसका जवाब कौन देगा