पूर्ण शराबबंदी के बजाय हजारों करोड़ का शराब घोटाला करने वाली कांग्रेस आज शराब की नदियाँ बहने का मिथ्या प्रलाप कर रही सिंह
भाजपा संभाग प्रभारी सिंह ने कहा प्लेइंग कार्ड्स बाँटने का झूठ भी वह कांग्रेस फैला रही है, जिसने महादेव सट्टा एप के जरिए प्रदेश के लाखों लोगों को सट्टे के दलदल में धकेला, हजारों करोड़ का घोटाला करके छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा शनिवार को पत्रकार वार्ता में किए प्रलाप पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जो कांग्रेस गंगाजल की सौगंध खाकर छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी करने के अपने वादे से मुकर गई और 2,000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला करके भी जिस कांग्रेस के नेताओं को शर्म तक महसूस नहीं हुई, उस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शराब की नदियाँ बहने का मिथ्या प्रलाप करते शोभा नहीं देते।
भाजपा रायपुर संभाग प्रभारी सिंह ने कहा कि शराब, कपड़े, रुपए बाँटकर चुनाव लड़ना कांग्रेस की सियासी फितरत रही है। सत्ता में रहकर कांग्रेस सरकारी मशीनरी तक का दुरुपयोग करती रही है, यह जाननके लिए बैज को 1975 के उस फैसले पर निगाह डालनी चाहिए, जब हाईकोर्ट तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का चुनाव अवैध घोषित कर दिया था। जिस कांग्रेस का समूचा राजनीतिक इतिहास कलंक-कथाओं से भरा पड़ा है, वह कांग्रेस आज रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में इन हथकंडों के लिए भाजपा पर मिथ्या आक्षेप लगाकर उपचुनाव में अपनी तयशुदा हार की बौखलाहट को ही प्रदर्शित कर रही है। सिंह ने कहा कि उपचुनाव में प्लेइंग कार्ड्स बाँटने का झूठ भी वह कांग्रेस फैलाने में लगी है, जिसकी पिछली भूपेश सरकार ने महादेव सट्टा एप के जरिए प्रदेश के लाखों लोगों को सट्टे के दलदल में धकेलने और हजारों करोड़ रुपए का सट्टा घोटाला करके छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने का धत्कर्म कर चुकी है।
भाजपा रायपुर संभाग प्रभारी सिंह ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को अपराध मुक्त करने के लिए कृतसंकल्पित है। बैज यह न पूछें कि अपरध से रुकेगा, बैज पहले प्रदेश को यह बताएँ कि बलौदाबाजार की हिंसा और आगजनी से लेकर सूरजपुर, लोहारीडीह और बलरामपुर तक के तमाम अपराधों में कांग्रेस के विधायक, पदाधिकारी, नेता ही क्यों संलिप्त पाए जा रहे हैं और क्यों उनको एड़ियाँ रगड़ने के बाद भी जमानत तक के लाले पड़े हुए हैं? सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पर दो तरह के कानून बनाकर चलाने का रोना रोने वाले बैज जरा भूपेश सरकार की बदलापुर की राजनीति के दिनों को भी याद कर लें, जब भाजपा नेताओं को चुन-चुनकर बिना किसी अपराध के जेलों में ठूस दिया जाता था। प्रतिसोध की राजनीति कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति रही है, भाजपा की नहीं। भाजपा के शासनकाल में कानून का राज चलेगा और अपराधी चाहे जो हो, वह किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।