Thursday, November 14, 2024
HomeRaj Chakra Newsरायपुर : भूमिपूजन से शुरु हुआ पंचमुखी बालाजी भवन प्रांगण का सौंदर्यीकरण...

रायपुर : भूमिपूजन से शुरु हुआ पंचमुखी बालाजी भवन प्रांगण का सौंदर्यीकरण कार्य

शंकर नगर वार्ड 30 में  पंचमुखी बालाजी भवन के प्रांगण में टाइल्स और कंक्रीट कार्य के लिए भूमिपूजन सम्पन्न। पार्षद निधि से होगा टाइल्स का काम, साथ ही कुवे और चबूतरों का भी सौंदर्यीकरण।

आज शंकर नगर वार्ड 30 स्थित  पंचमुखी बालाजी भवन प्रांगण में टाइल्स और कंक्रीट कार्य के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्य के लिए पार्षद निधि से टाइल्स लगाए जाएंगे, साथ ही कुवे और चबूतरों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक  पुरन्दर मिश्रा ने भाग लिया। विधायक मिश्रा ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को शुभकामनाएं दी और इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए अपनी खुशी व्यक्त की।

इस अवसर पर पार्षद सुमन राम प्रजापति, समाजसेवी  स्मिता सूदन, टिकेंद्र वर्मा, गिरीश सूदन, शीला प्रजापति, रामदास मानिकपुरी, अमित डोये, नितिन श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, सुनील परेतकर, हरीश सिंघनिया, रानू श्रीवास्तव, खेमा सागर, चंद्रकांत बाउसे, राजेश तांडी, मीना सेन, गायत्री चंद्राकर, राम तांडी, महेंद्र धनकर, भारती यादव, रवि नायक,  चंपा प्रजापति,  वंदना छाबड़ा,  रीता छाबड़ा सहित वार्ड के प्रमुख नागरिक भी उपस्थित रहे।

यह सौंदर्यीकरण कार्य क्षेत्र के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular