Thursday, November 14, 2024
Homeछत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीजप्रदेश में शादियों के सीजन में 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यापार,...

प्रदेश में शादियों के सीजन में 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यापार, 16 दिसंबर तक भारी वाणिज्यिक गतिविधि की संभावना

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर प्रदेश में अगले 16 दिसंबर तक शादियों के सीजन में लगभग 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यापार होने की संभावना है। इस अवधि में लगभग 48 लाख शादियों के होने का अनुमान है, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी।

पारवानी के अनुसार, शादियों के सीजन में कपड़े, आभूषण, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, उपहार, खानपान, और अन्य सेवाओं की श्रेणियों में विशेष रूप से व्यापार में वृद्धि होती है। इसके साथ ही, बड़ी संख्या में सेवा प्रदाताओं को भी लाभ मिलता है और रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होती है। कैट के अनुमान के मुताबिक, इस शादी के सीजन में देशभर में कुल 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होगा, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।

पारवानी और प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी ने कहा कि देवउठनी एकादशी से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है और इस दिन से शादियों के शुभ मुहूर्त भी शुरू हो जाते हैं। इस समय में हर वर्ष की तरह, शादियों के सीजन में व्यापार में उछाल आता है और इस बार भी व्यापारी शादियों के सीजन के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं।

इसी दौरान, पूरे प्रदेश और देशभर में तुलसी विवाह के आयोजन भी हो रहे हैं, जो कि भगवान श्री विष्णु के जागरण का प्रतीक माना जाता है। पारवानी ने कहा कि यह शादी का सीजन न केवल व्यापारियों के लिए, बल्कि देश की समृद्धि के लिए भी अहम योगदान देगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular