Thursday, November 21, 2024
HomeRaipur policeCG BREAKING NEWS : इंडिगो फ्लाइट में बम की झूठी सूचना देने...

CG BREAKING NEWS : इंडिगो फ्लाइट में बम की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

रायपुर, 15 नवंबर: आज सुबह रायपुर में एक इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान इंडिगो फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना देने वाले आरोपी के खिलाफ थाना माना में अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसएसपी संतोष सिंह के मुताबिक, सुबह 8:40 बजे एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से सूचना मिली कि नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E.812 में एक यात्री, अनिमेष मंडल, ने फ्लाइट क्रू को बम होने की सूचना दी। विमान में 187 यात्री और 6 क्रू सदस्य सवार थे। इसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर करवाई गई।

पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने विमान, यात्रियों और सामान की जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई। बाद में आरोपी अनिमेष मंडल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 351(4) और नागरिक विमानन सुरक्षा अधिनियम की धारा 3(1)(घ) के तहत अपराध पंजीकृत किया गया।

आरोपी अनिमेष मंडल, जो नागपुर का निवासी है, को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के द्वारा दी गई सूचना पूरी तरह से झूठी और घबराहट फैलाने वाली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular