बलौदाबाजार : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई से वर्चुअली जुड़कर समारोह को संबोधित किया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की ऐतिहासिक भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि वे आज भी समाज में एक आस्था और प्रेरणा के स्रोत हैं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट का विमोचन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय समाज के स्वाभिमान और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि आदिवासी समाज का स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आदिवासी समुदाय के विकास के लिए भारत सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया और बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाने की घोषणा की।
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को सराहा और कहा कि जनजाति समाज का आजादी के संघर्ष में बहुत महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ जनजातीय समाज के योगदान की सराहना करते हुए इसे ‘गौरवमयी इतिहास’ बताया।
कार्यक्रम में आदिवासी समाज के प्रतिभावान छात्रों और समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कलेक्टर दीपक सोनी ने जनजाति विकास पर किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और सांसद अग्रवाल ने स्टॉल्स का अवलोकन किया। पीएम जनमन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के 20 परिवारों को आवास की चाबी वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड वितरण और स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, महिला आयोग की सदस्य, और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। एकलव्य आदिवासी स्कूल के बच्चों ने आकर्षक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि गौरा-गौरी पूजा का भी आयोजन किया गया।