श्यामा प्रसाद मुखर्जी (टाउन हॉल) में आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने किया। इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू, विधायक विधाशरण तिवारी, एमआईसी सदस्य, निगम के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना गरीब वर्ग के लिए एक वरदान साबित हो रही है, जो उन्हें पक्के और सुविधायुक्त आवास प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अब शहरी इलाकों में भी बढ़ेगा, और इसके तहत 48 वार्डों में पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं ताकि अधिक से अधिक हितग्राही इसका लाभ उठा सकें। आज से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और हम उम्मीद करते हैं कि सभी इच्छुक लोग इससे लाभान्वित होंगे।”
महापौर सफीरा साहू ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह योजना हर गरीब परिवार के लिए एक बड़ी सौगात है।
आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के पंजीयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि शहर के सभी 48 वार्डों में 2 दिसंबर 2024 तक पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रभारी कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, उप अभियंता अमर सिंह कश्यप, दीपांशु देवांगन और निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
किरण देव ने इस अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती की भी सभी को शुभकामनाएं दीं।