रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनजातीय गौरव दिवस पर बैगा, गुनिया, और सिरहा को हर साल 5,000 रुपये की ‘मुख्यमंत्री सम्मान निधि’ देने की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने इस कदम को जनजातीय समाज के लिए महत्वपूर्ण और सम्मानजनक बताते हुए जनजातीय समाज की ओर से मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया।
ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों का हक छीना और उन्हें अपमानित किया, जबकि भाजपा की सरकार ने उन्हें सम्मान दिया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में आदिवासी समाज उत्पीड़न का शिकार था और उनका हक, रोजी-रोटी तथा आरक्षण तक छीन लिया गया था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस के माध्यम से आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया है और उनकी संस्कृति तथा परंपराओं को सहेजने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
भा.ज.पा. प्रवक्ता ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय द्वारा वन अधिकार अधिनियम से संबंधित एटलस, कैलेंडर “शौर्यांजलि”, और “हल्बा जनजातीय की वाचिक परंपराएँ” पुस्तकों के विमोचन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन पुस्तकों से जनजातीय समाज की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को पहचान मिलेगी और उन्हें बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, जनजातीय समुदाय के शहीदों की प्रतिमाएँ स्थापित करने की योजना का भी स्वागत किया गया।
जनजातीय समाज के लिए किए गए अन्य विकास कार्यों में अखरा निर्माण विकास योजना का उल्लेख करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि यह पहल जनजातीय गाँवों में धार्मिक और मांगलिक कार्यों के लिए की जा रही है, जिससे उनके सांस्कृतिक और धार्मिक जीवन को मजबूती मिलेगी।
ठाकुर ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा जनजातीय समाज के सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजातीय समाज के जननायकों की गौरव गाथाओं को सामने लाने की सराहना की और कहा कि मोदी सरकार ने जनजातीय समाज के इतिहास और उनकी महिमा को जगजाहिर किया है, जो कांग्रेस सरकारों ने कभी नहीं किया।
प्रधानमंत्री मोदी के जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए 80,000 करोड़ रुपये के बजट प्रावधानों का उल्लेख करते हुए, ठाकुर ने कहा कि यह बजट जनजातीय समाज के विकास और गौरव को बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम है।
ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस के शासन में हमेशा जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास को छिपाने और दबाने का काम किया गया, जबकि भाजपा सरकारें जनजातीय नायकों का सम्मान कर रही हैं।” उन्होंने आगे कहा कि इन कार्यों से जनजातीय समाज में खुशी और संतोष की लहर दौड़ रही है और सरकार की योजनाएं जनजातीय समुदाय के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई हैं।
इस दौरान भाजपा के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी जनजातीय समाज की सराहना की और राज्य सरकार के इन कदमों को जनजातीय समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया।