
रायपुर। निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने गांजा तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 103 किलो गांजा और तस्करी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान तुलसी राम साहू (51 वर्ष) के रूप में की गई है, जो दुर्ग का निवासी है।
गिरफ्तार आरोपी
तुलसी राम साहू, पिता – स्व. खेदुराम साहू, निवासी – सांईनगर बघेरा, वार्ड नं. 55, थाना पुलगांव, जिला दुर्ग।
घटनाक्रम:
17 नवम्बर 2024 को, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा लेकर रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा, और उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह के निर्देशन में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
टीम ने नंदनवन रोड चावड़ा बाग के पास नाकेबंदी की, जहां संदिग्ध वाहन की तलाशी ली गई। वाहन में तुलसी राम साहू सवार था, और उसके पास से 103 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा, तस्करी में प्रयुक्त आई 20 वाहन भी जप्त किया गया।
जप्त माल
- गांजा – 103 किलो
- चारपहिया वाहन – आई 20, क्रमांक सीजी/04/एलटी/0770
- कुल कीमत – लगभग ₹16,50,000/-
मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ थाना आमानाका में धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतिक्रिया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में चल रहे निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को नशे की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी
इस कार्यवाही में निरीक्षक सुनील दास (थाना प्रभारी आमानाका), एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, आशीष त्रिवेदी, जसवंत सोनी, रविकांत पाण्डेय सहित थाना आमानाका की टीम के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रायपुर पुलिस की इस बड़ी सफलता ने नशे के कारोबार के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रगति को चिह्नित किया है।