Thursday, November 21, 2024
HomeRaipurकांग्रेस ने 'द साबरमती रिपोर्ट' के टैक्स फ्री फैसले पर उठाए सवाल...

कांग्रेस ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के टैक्स फ्री फैसले पर उठाए सवाल कहा जनता की कमाई लुटाने का काम कर रही भाजपा

रायपुर। कांग्रेस ने फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को टैक्स फ्री किये जाने का विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकारें ऐतिहासिक और सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों को टैक्स छूट देती रही हैं, लेकिन “द साबरमती रिपोर्ट” को टैक्स फ्री करने का कारण सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।

शुक्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने चाटुकारिता के तहत बिना किसी ठोस आधार के साबरमती फिल्म को टैक्स फ्री किया, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई का गलत इस्तेमाल हुआ। उन्होंने कहा कि टैक्स राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाता है और जनता का इस पर अधिकार है।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि इतिहास की सच्चाई को फिल्मों के माध्यम से बदलना गलत है। “साबरमती रिपोर्ट” फिल्म में गुजरात के गोधरा कांड को आधार बना कर कहानी प्रस्तुत की जा रही है, लेकिन सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता। शुक्ला ने याद दिलाया कि गोधरा कांड के असली गुनाहगार कौन थे और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उस समय राजधर्म का पाठ किसे पढ़ाया था।

उन्होंने यह भी कहा कि एसआईटी द्वारा क्लोजर रिपोर्ट के बावजूद अब फिल्म के माध्यम से खुद को पाक साफ बताने की कोशिश करना सच्चाई को छुपाने का एक प्रयास है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular