Saturday, April 5, 2025
HomeRaipurरायपुर : दीपक बैज का आरोप हसदेव अरण्य में भाजपा की साजिश,...

रायपुर : दीपक बैज का आरोप हसदेव अरण्य में भाजपा की साजिश, आदिवासी युवक की मौत के जिम्मेदार मोदी सरकार के करीबी अडानी

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने हसदेव अरण्य के जंगलों में अवैध कटाई के दौरान ग्राम लक्ष्मणगढ़, ब्लॉक उदयपुर, जिला सरगुजा निवासी आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों को मोदी के मित्र अडानी के मुनाफे के लिए लुटा रही है और इसके लिए अवैध कटाई की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हसदेव अरण्य में अवैध कटाई करवाकर आदिवासियों के हितों की अनदेखी कर रही है और विरोध करने वालों पर दमनकारी कदम उठाए जा रहे हैं।

बैज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार वन अधिकार अधिनियम में संशोधन करके आदिवासियों को उनके जल, जंगल और जमीन के अधिकार से वंचित कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने कॉर्पोरेट मित्रों के लिए कमर्शियल माइनिंग शुरू कर रही है, जबकि आदिवासियों की जिंदगी और अस्तित्व पर संकट आ गया है।

दीपक बैज ने आगे कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा रही है, और इसके उदाहरण के रूप में नंदराज पर्वत के मामले का हवाला दिया, जहां भारी जनविरोध के बावजूद अडानी को जमीन दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा आदिवासियों से जमीन छीनने के लिए सामुदायिक पट्टे निरस्त किए जा रहे हैं और फर्जी मुठभेड़ों के जरिए आदिवासियों को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है।

बैज ने भाजपा सरकार की इस नीति को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने छत्तीसगढ़ में लाखों वन अधिकार पट्टे बांटे थे, लेकिन भाजपा सरकार ने एक भी पट्टा नहीं दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular