Saturday, April 5, 2025
HomeRaipurरायपुर : तीजा के लुगरा 2" में उर्वशी साहू का धमाकेदार रोल,...

रायपुर : तीजा के लुगरा 2″ में उर्वशी साहू का धमाकेदार रोल, टीज़र ने मचाया धमाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वी आर फिल्म नागपुर के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “तीजा के लुगरा 2” का टीज़र रिलीज़ हो चुका है और दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सुपरस्टार करन खान और प्रकाश अवस्थी की जोड़ी नजर आयेंगे
निर्देशक विजय गुमगांवकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भरपूर पारिवारिक मनोरंजन का तड़का लगाया गया है। फिल्म में रश्मि देवांगन, कल्याणी तापसे, रिंकू रज़ा, पुष्पेंद्र सिंह, उर्वशी साहू, पवन गुप्ता, संतोष निषाद, संजू साहू, पायल साहू, लता राही, खुशी गुमगांवकर, करीम खान और शांतनु जैसे कई मशहूर कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
फिल्म के गीत डॉ. पीसी लाल यादव और मौनी लाला ने लिखे हैं, जबकि संगीत सुनील सोनी ने दिया है। गानों को विलास राउत और दिलीप बैस ने कोरियोग्राफ किया है।
फिल्म “तीजा के लुगरा 2” 22 नवंबर को प्रदेश के 33 सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म का वितरण शिवम् इंटरप्राइजेज और लकी रंगशाही कर रहे हैं।
फिल्म के निर्माता राजन सूर्यवंशी और कुंदन मार्कर का कहना है कि फिल्म में हर वर्ग के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास है। उन्हें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को खूब
फिल्म का टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है। सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर और टीज़र को खूब शेयर किया जा रहा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular