रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की भूमिका के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कुछ कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता भी सामने आई है।
श्रीवास्तव ने कहा, “बिटकॉइन मामले में जिस गौरव मेहता के यहां छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हुई है, उसके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संबंध थे। क्या इसमें भूपेश बघेल भी शामिल हैं?” उन्होंने आगे कहा कि महादेव ऐप मामले में भी यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस सरकार के आर्थिक मामले अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से जुड़े रहे हैं, और अब बिटकॉइन घोटाले के खुलासे ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
संजय श्रीवास्तव ने मांग की कि भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं को इस मामले पर जनता के सामने अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के कई नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं, और उन पर लगातार कार्रवाई हो रही है, लेकिन भूपेश बघेल हमेशा उनके बचाव में खड़े रहते हैं।
श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार के अंतर्गत कई भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं और कांग्रेस नेताओं के नाम ही लगातार इन मामलों में सामने आ रहे हैं। इस प्रेस ब्रीफ के दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश प्रवक्ता उमेश घोरमोड़े और अमरजीत छाबड़ा भी उपस्थित रहे।