
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने आज महात्मा गांधी सदन में आयोजित साप्ताहिक बैठक में कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न चौराहों, मुख्य मार्गों और पार्किंग स्थलों से अवैध कब्जे हटाने के लिए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही, शहर के सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने और अवैध प्लॉटिंग पर भी कड़ी निगरानी रखने की बात की।
आयुक्त ने बताया कि नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और मार्ग विभाजकों का सुंदर तरीके से सौंदर्यीकरण एवं पौधरोपण कार्य किया जा रहा है। साथ ही, अवैध कब्जों की वजह से नागरिकों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा।
इसके अलावा, आयुक्त ने निर्देश दिए कि पार्किंग स्थानों को गोडाउन बनाने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बकाया राजस्व वसूली को तेज किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डिमांड नोटिस जारी किए जाएं और मोबाइल नंबर अपडेट किए जाएं ताकि वसूली प्रक्रिया में कोई रुकावट न हो।
मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और अन्य जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का समय पर और प्रभावी तरीके से समाधान करने के निर्देश भी दिए गए। आयुक्त ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के काम को तेज़ करने और नागरिकों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने की बात भी की।
इस बैठक में, आयुक्त ने अधिकारियों को वार्ड स्तर पर मच्छरों के नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा और फॉगिंग अभियान को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए हैं।