Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedNEET पेपर लीक पर NSUI का आक्रामक विरोध, शिक्षा मंत्री से इस्तीफे...

NEET पेपर लीक पर NSUI का आक्रामक विरोध, शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग

रायपुर। NEET पेपर लीक और UG NET परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में छत्तीसगढ़ NSUI के नेतृत्व में एक जोरदार प्रदर्शन हुआ। प्रदेश सचिव मुकेश भोई और अहसन मेमन के नेतृत्व में गरियाबंद में तिरंगा चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं कर रही है।

प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने कहा, “जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलता, तब तक NSUI सड़क से लेकर संसद तक इस लड़ाई को जारी रखेगी। NEET और UG NET की परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी ने लाखों बच्चों के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा गोलमोल जवाब दिए जा रहे हैं और NTA पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

मुकेश भोई ने कहा कि NEET के बाद UG NET की परीक्षा में गड़बड़ी ने सरकार की कार्यप्रणाली को संदेहास्पद बना दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश में छात्रों के बीच निराशा फैल रही है और मोदी सरकार गड़बड़ियों को छुपाने का प्रयास कर रही है।

इस कार्यक्रम में गरियाबंद NSUI के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शीतल मानिकपुरी, दुर्गेश साहू, अनीश मेमन, सौरभ सिन्हा, फ़रदीन ख़ान, चंद्रशेकर नागेश, मनोज सोनवानी, वारिस वारसी, अमन ख़ान समेत अन्य साथी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular