Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorizedतीजा के लुगरा 2 रिलीज के पहले ही दिन बनी सुपरहिट, दर्शकों...

तीजा के लुगरा 2 रिलीज के पहले ही दिन बनी सुपरहिट, दर्शकों का मिला भरपूर प्यार

रायपुर: छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म “तीजा के लुगरा 2” ने शुक्रवार को प्रदेश भर में धूम मचा दी। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और सभी कलाकारों के अभिनय को सराहा गया। खासकर भाई-बहन के प्यार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। करण खान और प्रकाश अवस्थी के अभिनय ने फिल्म को एक नई ऊंचाई दी, जिससे दर्शक उनसे जुड़ गए।

फिल्म के संवादों पर भी तालियां बजी और कर्णप्रिय गानों पर दर्शकों ने डांस किया। फिल्म से जुड़े कलाकारों को थिएटर से बाहर निकलते ही दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला, जहां लोगों ने उन्हें घेरकर सेल्फी ली। कलाकारों ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया और उनका धन्यवाद किया।

“तीजा के लुगरा 2” की कहानी, संवाद, एक्शन, और गीत-संगीत ने इसे पिछले कुछ महीनों की फिल्मों से बेहतर बना दिया है। फिल्म के प्रीमियर में निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, अनुपम वर्मा, पूरन किरी, अभिनेता करण खान, अभिनेत्री रश्मि देवांगन, और रिंकू रज़ा समेत अन्य फिल्म टीम के सदस्य उपस्थित रहे। निर्देशक विजय गुमगांवकर और निर्माता राजन सूर्यवंशी ने दर्शकों के मिले प्यार के लिए धन्यवाद अदा किया।

फिल्म का सफर दर्शकों के दिलों में छा गया है और यह आगामी दिनों में और भी अधिक चर्चाओं में बने रहने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular