रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस द्वारा 26 नवंबर से शुरू किए जाने वाले संविधान रक्षक अभियान को महज एक राजनीतिक ढकोसला बताया है। श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से संविधान की आत्मा को चोट पहुँचाती रही है और अब वह संविधान की रक्षा की बात कर रही है, जो पूरी तरह से हास्यास्पद है।
श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा से आरक्षण के नाम पर झूठ फैलाती आई है, लेकिन कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में आरक्षण का विरोध करने पर वह चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस संविधान के मूल्यों का उल्लंघन करती रही है, तो अब वह इसे बचाने की बात कैसे कर सकती है?
श्रीवास्तव ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोटते हुए संविधान में संशोधन किए और उसकी प्रस्तावना तक को बदलने की कोशिश की थी, जिसे देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने सामाजिक न्याय और समानता के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने सात दशकों के शासन में इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
भाजपा नेता ने कांग्रेस की राजनीतिक आचारधारा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हारने के बाद भी कोई सबक लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने विदेशी विचारों और वामपंथी एजेंडे के कारण झूठे नैरेटिव चला रही है, जिसका अंत उसे मुंह की खाने के रूप में होगा।