
रायपुर: रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संविधान दिवस के मौके पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर उन्होंने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लिया और भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “आज भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वर्ष 2015 से 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की परंपरा शुरू की गई, जो हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता और उनके द्वारा तैयार किए गए संविधान की महत्ता को दर्शाती है। हमारे संविधान में देश की प्रगति, आमजन के सशक्तिकरण, और महिलाओं, युवाओं, किसानों तथा गरीबों के उत्थान के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।”
उन्होंने संविधान पर मंडराते खतरों की ओर इशारा करते हुए 1975 में लगाए गए आपातकाल का जिक्र किया और कहा, “आपातकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान की मूल भावना को तोड़ने का प्रयास किया, जो एक काला अध्याय है।”
अग्रवाल ने संविधान के आदर्शों के प्रति देशवासियों की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, “यह दिन हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है और संविधान दिवस हमें भारतीय लोकतंत्र के प्रति समर्पण और राष्ट्र के विकास में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।