रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी और ‘आओ बनाएँ स्वस्थ छत्तीसगढ़ मिशन’ के प्रमुख अमित चिमनानी के संयोजन में भारतीय सिंधु सभा ने सिंधु पैलेस, शंकर नगर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में बुजुर्गों को तुरंत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।
विधायक पुरंदर मिश्रा भी इस शिविर में उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की। अमित चिमनानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस शिविर का उद्देश्य बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचाना है।
अमित चिमनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजना के अंतर्गत यह आयुष्मान कार्ड बुजुर्गों को तुरंत मिला, जिससे अब उन्हें किसी भी प्रकार के इलाज के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर हो सकते हैं। शिविर में सैकड़ों बुजुर्गों ने इस कार्ड को बनवाया और उनके चेहरों पर खुशी की लहर थी।
भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के संरक्षक अशोक नैनवानी, अध्यक्ष लधाराम नैनवानी, महासचिव द्वय मुरलीधर शादीजा और सतीश छुगानी ने भी इस पहल की जानकारी दी और बताया कि सिन्धु पैलेस में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं। इस शिविर में भी बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस योजना का लाभ लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत शंकर नगर के अध्यक्ष मुरली केवलानी, प्रह्लाद शादीजा और भारतीय सिंधु सभा रायपुर शहर इकाई के अध्यक्ष टीकम नागवानी सहित अन्य टीम के सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। शिविर में योगेश राघवानी, देवीदास प्रेमचंदानी, ताराचंद माखीजा, प्रेम प्रकाश मध्यानी, अमर चन्दनानी, तनेश आहूजा, रतन वर्ल्यानी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।