रायपुर। (छत्तीसगढ़) रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में भूमि दिलाने के नाम पर 72 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी देवेन्द्र शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्जी इकरारनामा बनवाकर प्रार्थी को झांसे में लिया और ग्राम पिपरौद, तहसील गोबरा नवापारा में लगभग 40 एकड़ भूमि का सौदा करने का दावा किया।
प्रार्थी प्रणीत चौबे, जो प्रयास क्लासिक क्रिएशन प्रा.लि. के डायरेक्टर हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी छत्तीसगढ़ में आवासीय प्रोजेक्ट्स के लिए भूमि की तलाश कर रही थी। इसी दौरान जसवंत सिंह नामक व्यक्ति ने देवेन्द्र शुक्ला का परिचय कराया और शुक्ला ने फर्जी इकरारनामा दिखाते हुए भूमि के विक्रय का सौदा किया। इस सौदे में कंपनी ने देवेन्द्र शुक्ला को 72 लाख रुपये अदा किए थे, लेकिन जब भूमि के स्वामियों से जांच की गई, तो यह पता चला कि इकरारनामा फर्जी था और शुक्ला ने धोखाधड़ी कर पैसे हड़प लिए थे।
इसके बाद, पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खम्हारडीह थाना की संयुक्त टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की। अंततः आरोपी देवेन्द्र शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी देवेन्द्र शुक्ला (उम्र 68 वर्ष), जो गोबरा नवापारा के एलआईजी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है, के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है, और ठगी के इस मामले में और भी जानकारी सामने आने की संभावना है।
कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, आर. प्रमोद बेहरा, महेन्द्र पाल साहू और प्र.आर. देवेन्द्र ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।