
रायपुर। रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना के रायपुर आगमन के अवसर पर, पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रायपुर रेलवे स्टेशन और इससे संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने रेलवे स्टेशनों के विस्तार, नई ट्रेनों के संचालन और स्टॉपेज की मांग की।
उपाध्याय ने ज्ञापन में विशेष रूप से सरोना रेलवे स्टेशन के विस्तार और वहां अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस, सारनाथ और अमरकंटक एक्सप्रेस सहित इंटरसिटी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने रायपुर से नया रायपुर तक रेल पटरी तैयार कर अभनपुर तक ट्रेन चलाने की भी अपील की। साथ ही, नया रायपुर में ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए कोचिंग डिपो बनाने और रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की आवश्यकता भी जताई।
पूर्व विधायक ने यह भी सवाल उठाया कि दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर के विस्तारीकरण के लिए स्वीकृत 12.5 सौ करोड़ रुपये का इस्तेमाल क्या निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है, जबकि यह राशि जनहित में उपयोग होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों से छत्तीसगढ़ की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने की भी आलोचना की।
विकास उपाध्याय ने रायपुर से नई ट्रेनों जैसे रायपुर से बैंगलोर, रायपुर से अयोध्या और रायपुर से हरिद्वार की शीघ्र शुरुआत की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस के अन्य नेताओं जैसे संजय अवस्थी, रामदास कुर्रे, प्रकाश माहेश्वरी, विमल गुप्ता और कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।