
रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कॉलोनी में तीन दिवसीय मैक फिएस्टा का शानदार समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पूरी तरह उत्साहित नजर आए, जोश और उमंग के साथ कार्यक्रम के विभिन्न आयामों में भाग लिया। समापन समारोह में कॉलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे, साथ ही निर्णायक मंडल के रूप में रिंपल अग्रवाल, सुश्री आंचल पंजवानी और सुश्री यामिनी कुशवाहा ने फैशन शो और ब्राइड एंड ग्रूम प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया।
मैक फिएस्टा के द्वितीय दिवस पर श्लोक प्रतियोगिता, मेंहदी, हेयरस्टाइल, सुर, और शो योर टैलेंट जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम में महाभारत, भगवद गीता और रामायण के श्लोकों ने महौल को अध्यात्मिक बना दिया, वहीं मेंहदी प्रतियोगिता में अरेबिक, इंडो-अरेबिक, मुथलाई और मोरक्कन डिज़ाइनों ने प्रतिभागियों के हुनर को उकेरा। सुर प्रतियोगिता में छात्रों ने नए और पुराने गानों से कार्यक्रम में रंग भर दिया।
समापन के दिन आयोजित ब्राइड एंड ग्रूम फैशन शो में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की पारंपरिक परिधानों में अपनी सूरत और स्टाइल को प्रस्तुत किया, जिसमें पंजाबी, बंगाली, राजस्थानी, मराठी, मुस्लिम और अन्य पारंपरिक परिधान शामिल थे। इसके बाद, सांस्कृतिक फैशन शो में विभिन्न राज्यों के पारंपरिक परिधान जैसे गुजराती, कश्मीरी, तमिल, छत्तीसगढ़ी और राजपुतानी परिधान की शानदार झलक देखने को मिली।
महाविद्यालय के चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि मैक फिएस्टा विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने इस वर्ष के मैक फिएस्टा को पिछले 15 वर्षों का सबसे सफल आयोजन करार दिया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा, और अन्य विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों तथा छात्रों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।