रायपुर। (छत्तीसगढ़) पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के नेता अधिकारियों के साथ मिलकर मतदाता सूची में छेड़छाड़ कर रहे हैं। उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी सरकार से पूरी तरह नाखुश है, और आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी डर महसूस कर रही है।
विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के परिसीमन के बाद मतदाता सूची में कई वार्डों के मतदाताओं को जानबूझकर दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पं. सुंदर लाल शर्मा वार्ड के बूथ क्र. 179 के लगभग 300-400 मतदाताओं को वामनराव लाखे वार्ड में स्थानांतरित किया गया, और इसी तरह अन्य वार्डों में भी मतदाताओं को शिफ्ट किया गया है।
उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार की छेड़छाड़ की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कलेक्टर से मांग की कि 70 वार्डों में भौतिक सत्यापन करके मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो नगरीय प्रशासन मंत्री के निवास का घेराव किया जाएगा।