रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा छत्तीसगढ़ के मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिलों में 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया।
देव ने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय राज्य के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और बेहतर शैक्षिक वातावरण मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार शैक्षणिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर गंभीर है और इसके अंतर्गत कई क्रांतिकारी निर्णय लिए गए हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति आने वाली पीढ़ी को देश के सांस्कृतिक गौरव से अवगत कराएगी और साथ ही तकनीकी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही है।
देव ने विश्वास जताया कि इन नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से राज्य की प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा, और आने वाली पीढ़ियाँ छत्तीसगढ़ की विकासशील संकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगी।