Friday, April 11, 2025
HomeRaipur policeCG Crime : हत्या और हमला करने वाला आरोपी डोगेन्द्र पटेल उर्फ...

CG Crime : हत्या और हमला करने वाला आरोपी डोगेन्द्र पटेल उर्फ डब्बू गिरफ्तार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की

रायपुर। जिले के खरोरा थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर 2024 को हुई हत्या और जानलेवा हमले के आरोपी डोगेन्द्र पटेल उर्फ डब्बू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और उसके पास से हमले में प्रयुक्त लोहे का घन भी बरामद किया।

घटना की रिपोर्ट शंकर वर्मा ने खरोरा थाना में दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि डोगेन्द्र पटेल ने मनोज कुमार बंजारे को धमकाते हुए लोहे के घन से मारा और फिर गांव के अन्य लोगों को भी धमकाया और हमला किया। इस दौरान किरती साहू को गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पुलिस को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। पुलिस टीम ने लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ लिया, जिसने पूछताछ में अपराध को स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • डोगेन्द्र पटेल उर्फ डब्बू
  • पिता: कृष्ण कुमार पटले
  • उम्र: 23 साल
  • निवासी: ग्राम कोरासी, थाना खरोरा, जिला रायपुर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular