
बुधनी(सीहोर)। जिले के बुधनी मिडघाट क्षेत्र में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिला के साथ 6 माह का बच्चा दुर्घटना में बाल बाल बच गया। महिला के टकराने के बाद ट्रेन चालक ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी।
नर्मदापुरम जीआरपी पुलिस बुधनी पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंची जहां महिला के शव के पास स्वस्थ्य हालत में 6 माह का बच्चा मिला। जीआरपी शव और बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची। जीआरपी आरक्षक विनोद कुमार शिशु को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बच्चे को एनआरसी में भर्ती किया है। महिला के शव को मरचुरी में रखवाया है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। एएसआई जीआरपी चौधरी, पीडब्ल्यूआई नीलम और एएसआई रामकृष्ण गौर घटनास्थल पर मृत महिला के साथ नवजात को देखकर आंखे फटी रह गई। सवाल यह है कि आखिर महिला इतनी दूर जंगल में कैसे पहुंची। ट्रेन से टकराई या आत्मदाह का प्रयास किया यह रहस्य है। मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है।