Wednesday, December 11, 2024
HomeRaj Chakar Newsजेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने पुरस्कार और शपथ ग्रहण समारोह में अपनी...

जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने पुरस्कार और शपथ ग्रहण समारोह में अपनी भव्य उपलब्धियां प्रस्तुत की

रायपुर।  जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड द्वारा आयोजित पुरस्कार एवं शपथ ग्रहण समारोह में 2024 के अध्यक्ष जेसी अभिजीत अग्रवाल की बारात से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि जेएफएस एस. रविशंकर की उपस्थिति में समारोह का भव्य स्वागत गुब्बारे उड़ाकर किया गया।

समारोह में समाज सेवा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें प्रदान की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों की समृद्ध संस्कृति को डांस परफॉर्मेंस के माध्यम से पेश किया गया, और पूरे वर्ष की उपलब्धियों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति की गई।

दीप प्रज्वलन के बाद, 2024 के अध्यक्ष, जेसी अभिजीत अग्रवाल ने पूरे वर्ष के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बेस्ट जेसी अवार्ड जेसी जसकृत कौर भाटिया को और बेस्ट वाईस प्रेसिडेंट अवार्ड जेसी सेजल जैन को प्रदान किया गया। अन्य सदस्यों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

2025 के नए अध्यक्ष, जेसी रौनक बेंगानी, ने शपथ ली और उनके साथ 40 गवर्निंग बोर्ड सदस्यों और 150 नए सदस्यों ने भी शपथ ली।

मुख्य अतिथि जेएफएस एस. रविशंकर ने मैक यूनाइटेड की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि आपने एकता, मेहनत और अनुशासन से असंभव को संभव बना दिया। उन्होंने नए अध्यक्ष रौनक बेंगानी और उनकी टीम को नए विचारों और ऊर्जा के साथ जेसीआई के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि जेसीआई सेन. अमितेश पाठक, ज़ोन IX के अध्यक्ष जेसी स्वराज तांबे और महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमैन ने भी अपने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए।

समारोह के कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर जेसी अंजू पटेल और निर्देशक जेसी गर्व अग्रवाल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular