रायपुर। गोलबाजार थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी अंकित जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रार्थी सुमित राव ने 02 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 नवंबर 2024 को उनकी हीरो स्प्लेंडर प्लस (CG-04-AK-9691) मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात चोर गोलबाजार के पुराना बस स्टैंड के पास चोरी कर ले गया था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 07 दिसंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लोहार गली, पुराना चीरघर, गोलबाजार के पास उक्त मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी अंकित जोशी (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी अंकित जोशी, जो रायपुर के भाटागांव स्थित होंडा शोरूम के पास रहता है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक अर्चना धुरंधर, प्र.आर. विवेक निराला, आरक्षक संदीप सिंह, अभिलाष नायर और नियाज़ खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।