Wednesday, December 18, 2024
HomeRaj Chakar NewsCG : शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,...

CG : शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 131 लाइसेंस सस्पेंड

छत्तीसगढ़। बलौदाबाजार जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन विश्वास के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है।
  •  ड्राइविंग लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त

अब तक 131 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के माध्यम से निलंबित किए जा चुके है। इनमें से अधिकांश चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि अगर निलंबित ड्राइचर फिर से पकड़े गए, तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के वाहनों को जब्त कर कोर्ट में प्रस्तुत करने की कार्रवाई भी जारी है।

 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसमें रेड सिग्नल जंप, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, गाड़ी चलाते मोबाइल पर बातचीत, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट पर चालान किए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क सुरक्षा बनी रहे। दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular