Wednesday, December 18, 2024
HomeRaj Chakar Newsरायपुर : अमित और रेणू जोगी कांग्रेस में शामिल होंगे! PCC चीफ...

रायपुर : अमित और रेणू जोगी कांग्रेस में शामिल होंगे! PCC चीफ दीपक बैज ने दी बड़ी जानकारी

 रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के शीर्ष नेता, पूर्व विधायक अमित जोगी और रेणू जोगी क्या कांग्रेस ने वापसी करने जा रहे है? क्या उनकी पार्टी जनता कांग्रेस का कांग्रेस में विलय होने जा रहा है? और क्या कांग्रेस भी इस वापसी की पूरी तैयारी कर चुकी है? इन सभी सवालों का जवाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज ने दिया है।

  • क्या कहा बैज ने ?

इस बारें में मीडियाकर्मियों की तरफ से पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने कहा कि, ‘अभी तक इस तरह की परिस्थितियां नहीं बनी है। परिस्थितियां बनती है तो वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे।’ दीपक बैज ने आगे बताया कि उन्हें प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से नेताओं के कांग्रेस में वापसी के आवेदन मिल रहे है। कांग्रेस में उन नेताओं की वापसी करनी है या नहीं इसके लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा रहा है। समिति इस पर फैसला लेगी।

  • उप चुनाव में दिया था समर्थन

गौरतलब है कि कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद जकाँछ नेता की कांग्रेस से निकटता बढ़ी है। पिछले दिनों संपन्न हुए रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भी उनकी पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को अपना निःशर्त समर्थन दिया था। इससे पहले डॉ चरणदास महंत ने भी अमित और रेणू जोगी से भेंट की थी। माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले दोनों नेताओं की कांग्रेस में वापसी के साथ ही उनकी पार्टी का विलय भी कांग्रेस में हो जाएगा। हालांकि इस मसले पर दोनों ही पक्षों से अबतक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular