रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 11 और 12 जनवरी 2025 को अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय शौण्डिक संघ के तत्वावधान में विधानसभा रोड स्थित लोटस रिसॉर्ट में आयोजित होगा। सम्मेलन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किया जाएगा, जो मुख्य अतिथि होंगे।
इस सम्मेलन का उद्देश्य शौण्डिक समाज की एकता, समृद्धि और योगदान पर मंथन करना है। समाज के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों और नेपाल, मॉरिषस जैसे देशों से सजातीय बंधु भाग लेंगे।
11 जनवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र सुबह 11 बजे होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस सत्र की अध्यक्षता अखिल भारतीय शौण्डिक संघ के सभापति प्रो. राम अवतार महतो करेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में डॉ. पूर्णेदु सक्सेना (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), मंत्री रामविचार नेताम, और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे।
शाम 3:30 बजे के सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन उसी शाम 7:30 बजे से होगा, जिसमें कोलकाता के कलाकारों की प्रस्तुति होगी, और छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय गायिका, अभिनेत्री सुश्री मोना सेन भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगी।
12 जनवरी को समाज की एकता, युवाओं का भविष्य और वैवाहिक परंपराओं पर विचार विमर्श के लिए एक चिंतन सत्र आयोजित होगा। आयोजकों ने समाज के सभी सदस्य से इस महत्वपूर्ण आयोजन में पंजीकरण कर भाग लेने की अपील की है। यह सम्मेलन समाज के विकास और सहयोग को नई दिशा प्रदान करेगा।