रायपुर। आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने की घटना सामने आई। इस पर रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) रायपुर, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन में थाना आजाद चौक पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की।
सूचना के आधार पर आज 04 जनवरी 2025 को थाना आजाद चौक से टाइगर वन स्टाफ के आरक्षक भोजराज सोनवानी ने आरोपी सत्यम नेताम (पिता: केशव नेताम, उम्र 23 वर्ष, निवासी रामकुंड रायपुर) को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू भी जप्त किया गया।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 07/2025 के तहत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, और रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई से पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्ती को और मजबूत किया है।