अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने असम प्रदेश के लिए स्पेशल ऑब्ज़र्वर विकास उपाध्याय को नियुक्त किया है। वह अगले सात दिनों तक असम के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर देंगे।
विकास उपाध्याय का दौरा कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से है। इस दौरान वह विभिन्न जिलों जैसे जोरहाट, माजुली, गोलाघाट, शिवसागर, चराईदेव, सोनारी, डिब्रुगढ़, और तिनसुकिया में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे।
उनकी इन बैठकों में पार्टी की आगामी कार्य योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जाएगी, साथ ही ब्लॉक और मण्डल स्तर पर पार्टी की गतिविधियों को मजबूत किया जाएगा। इस दौरे से कांग्रेस को असम में अपनी स्थिति सुदृढ़ करने का अवसर मिलेगा।