रायपुर। छत्तीसगढ़ के 75 बच्चों का चयन ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’ में भाग लेने के लिए किया गया है। इन बच्चों को दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई और शुभकामनाएं दी। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन 11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मण्डपम् में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से संवाद करेंगे और देश को विकसित बनाने की दिशा में उनके विचारों को सुनेंगे।
मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” के आत्मविश्वास से दिल्ली में अपनी बात रखें और प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा के निवास पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, सुनील सोनी और अन्य नेताओं ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में बच्चों ने ‘विकसित भारत’ की संकल्पना पर अपने विचार प्रस्तुत किए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के युवाओं को प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने इस आयोजन को प्रदेश की युवा पीढ़ी की रचनात्मकता और सकारात्मक सोच का प्रतीक बताया।
भारत सरकार की ‘विकसित भारत’ मुहिम में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 80 हजार से अधिक युवाओं को इस मुहिम में शामिल किया और राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। इनमें से 228 युवा चयनित हुए, जो अब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में युवाओं के विचारों और योगदान को समर्पित करना है।