मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में चैन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक बार फिर मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर से बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे एक परिवार के साथ चेन स्नैचिंग की घटना घटी। पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।
दरअसल, बागेश्वर धाम में लगातार भक्तों के साथ चेन स्नैचिंग की घटना सामने आ रही है। एक बार फिर बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे एक परिवार के साथ ऐसा ही मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने बमीठा थाने में जाकर शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद पुलिस ने दो संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया।
जब पुलिस ने महिलाओं से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों महिलाएं राजस्थान की रहने वाली है। और यहां चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देती थी। दोनों महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।