Tuesday, April 15, 2025
HomeRaipur Crime NewsRaipur Crime : रिलायंस स्टोर की महिला कर्मचारी गिरफ्तार

Raipur Crime : रिलायंस स्टोर की महिला कर्मचारी गिरफ्तार

रायपुर। शिवानंद नगर स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत लता रानी शर्मा को पुलिस ने अमानत में खयानत के आरोप में गिरफ्तार किया है। लता रानी पर आरोप है कि उसने 10 फरवरी 2024 से 15 दिसंबर 2024 के बीच कम्प्युटर बिलिंग में धोखाधड़ी करते हुए बिना स्कैनिंग किए ग्राहकों को सामान दे दिया और फिर स्कैनिंग के बाद उसे निरस्त कर दिया। इस तरह उसने कुल 89,000 रुपये की राशि गबन कर ली।

प्रार्थी, निशान कटरे, जो रिलायंस स्मार्ट प्वाईंट में स्टोर मैनेजर के रूप में कार्यरत थे, ने इस संबंध में थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लता रानी शर्मा घटना के बाद फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान लता रानी शर्मा (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रायपुर के अशोक नगर क्षेत्र की रहने वाली हैं। इस घटना ने रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट के कारोबार में गंभीर खलल डाला और अब पुलिस उसकी कार्रवाई में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular