Thursday, April 17, 2025
HomeRaipur Newsमीनल चौबे बनीं बीजेपी की रायपुर निगम महापौर प्रत्याशी

मीनल चौबे बनीं बीजेपी की रायपुर निगम महापौर प्रत्याशी

रायपुर। आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में रायपुर से मीनल चौबे को महापौर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है। उनके नाम की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

मीनल चौबे ने अपने राजनीतिक अनुभव और जनसंपर्क के दम पर महापौर पद की उम्मीदवारी हासिल की है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके नाम पर सहमति जताई है। बताया जा रहा है कि उनकी छवि एक जनसेवी नेता की है, जो जनता के बीच लोकप्रिय हैं।

चौबे ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर कहा, “मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ शहरवासियों की सेवा करने के लिए तैयार हूं। रायपुर को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।

उनके समर्थकों ने उनके नामांकन की घोषणा पर खुशी जताई और इसे पार्टी के लिए एक सशक्त कदम बताया। आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

रायपुर में महापौर पद के लिए यह चुनाव कई मायनों में खास माना जा रहा है। सभी राजनीतिक दलों की निगाहें इस महत्वपूर्ण चुनाव पर टिकी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular