Sunday, April 13, 2025
HomeRaipur Crime Newsरायपुर : थाना मंदिर हसौद की कार्रवाई, 610 पौवा अवैध शराब के...

रायपुर : थाना मंदिर हसौद की कार्रवाई, 610 पौवा अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर जिले के थाना मंदिर हसौद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध शराब, गांजा, जुआ और सट्टे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 26 जनवरी 2025 को थाना मंदिर हसौद पुलिस को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेरीखेडी में एक महिला अवैध शराब बेचने का कारोबार कर रही है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपिया रानी मनहरे (38 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार किया। रानी मनहरे के मकान से पुलिस ने 610 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब जब्त की, जिसका कुल वजन 109.800 लीटर था। इन शराब की बोतलें विमल पान मसाला के थैले में और दो लाल व सफेद रंग की बोरियों में रखी हुई थीं।

जप्त की गई शराब की कीमत लगभग 67,100 रुपये आंकी गई है। रानी मनहरे का कृत्य भारतीय आबकारी अधिनियम के तहत अपराध माना गया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  • रानी मनहरे (38 वर्ष)
    पता: सेरीखेडी, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर

यह कार्रवाई पुलिस विभाग की कड़ी मेहनत और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के तहत की गई। पुलिस ने इस प्रकार के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकल्प लिया है और भविष्य में ऐसे अपराधियों के खिलाफ और कार्रवाई करने की योजना बनाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular