Tuesday, March 11, 2025
HomeRaipur Newsरायपुर में 'नौकरी जिहाद' का मामला, सोशल मीडिया पर ठगने का खुलासा

रायपुर में ‘नौकरी जिहाद’ का मामला, सोशल मीडिया पर ठगने का खुलासा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें हिंदू लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने और गुमराह करने की शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले को ‘नौकरी जिहाद’ से जोड़ा जा रहा है, जिसमें सोशल मीडिया के जरिए भोली-भाली युवतियों को निशाना बनाया जा रहा है।

कैसे काम कर रहे हैं ठग?
आरोपी सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर फर्जी नामों से लड़कियों से संपर्क करते हैं और उन्हें आकर्षक नौकरियों का झांसा देकर ठगने की कोशिश करते हैं। इस पूरे मामले की शिकायत रायपुर के सिविल लाइन थाना में की गई है।

सुरक्षा एजेंसियां बढ़ी हुई सतर्कता के साथ जांच में जुटी
तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा ने भी इस मामले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, और साइबर सेल को सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों की निगरानी रखने के लिए कहा गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें और युवतियों को अनजान ऑनलाइन संपर्कों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular