
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में जीत की प्रमुख उम्मीदवारी रखने वाले जय व्यापार पैनल को शहर के 21 प्रमुख व्यापारिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ है। पैनल के प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी, प्रदेश महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन और प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी उत्तम गोलछा ने अपने जनसंपर्क दौरे को तेज कर दिया है।
इन व्यापारिक संगठनों में महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ, रायपुर आयरन एण्ड स्टील ट्रेड एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ केमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसियेशन, रायपुर स्कूटर पार्ट्स डीलर वेलफेयर एसोसियेशन, आलू प्याज आढ़तिया संघ, छत्तीसगढ़ पेन्ट्स एण्ड़ कलर मेनुफेक्चर्स एसोसियेशन, रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन सहित अन्य प्रमुख संगठन शामिल हैं।
जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों से मुलाकात कर जय व्यापार पैनल ने प्रचंड समर्थन प्राप्त किया और सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। पैनल ने व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए इस समर्थन को महत्वपूर्ण माना।
जय व्यापार पैनल को अब तक 21 व्यापारिक संगठनों का समर्थन पत्र मिल चुका है, जिससे पैनल को चुनावी मुकाबले में मजबूती मिल रही है।