Tuesday, February 25, 2025
HomeRaj Chakar Newsरायपुर : महाशिवरात्रि पर रायपुर बनेगा साक्षी, भव्य खारुन गंगा महाआरती का...

रायपुर : महाशिवरात्रि पर रायपुर बनेगा साक्षी, भव्य खारुन गंगा महाआरती का आयोजन

रायपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी, बुधवार को संध्या 06 बजे से महादेव घाट में बाबा हटकेश्वर महादेव की छत्रछाया में खारुन गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। यह आरती महाशिवरात्रि के पवित्र पर्व को और भी भव्य रूप में अंलकृत करते हुए संपन्न होगी।

खारुन गंगा महाआरती समिति के प्रमुख और करणी सेना के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर ने इस विशेष अवसर पर शहर भर के शिव भक्तों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत किया है।

इस आयोजन में सम्मिलित होकर आप भी बाबा हटकेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं। महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर आयोजित होने वाली खारुन गंगा महाआरती में सम्मिलित होकर शिव भक्त अपने मनों में शिवसंकल्प कर इस पावन पर्व का हिस्सा बन सकते हैं।

तो आइए और महाशिवरात्रि के इस खास मौके पर खारुन गंगा महाआरती का साक्षी बनें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular