
रायपुर। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) और अफीम के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही थाना कबीर नगर क्षेत्र में रिंग रोड गेट नंबर 2 के पास की गई, जहां आरोपी दविंदर सिंह को नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त पाया गया।
पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कबीर नगर दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दविंदर सिंह (उम्र 52 वर्ष), निवासी ग्राम पदरी, पंजाब और हाल पता सीएच-137, वीर सावरकर नगर, हीरापुर रायपुर बताया। आरोपी के कब्जे से 14.70 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 12.75 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹2,37,760/- है।
आरोपी के खिलाफ थाना कबीर नगर में NDPS एक्ट की धारा 18(A) और 21(B) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी रखते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस कार्यवाही में रायपुर पुलिस के निरीक्षक दीपेश जायसवाल, सउनि. गौरी शंकर सिंह, प्र.आर. 1747 भारद्वाज, आर. 658 पिलेश्वर प्रसाद, आर. 994 अशवन दास और आर. 1103 राकेश चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है और इस अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।