
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित ऐतिहासिक वीर गाथा मूवी “छावा” को राज्य में टैक्स फ्री घोषित किया है। इस निर्णय पर मराठा समाज ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त किया है।
मराठा युवा समाज के अध्यक्ष लोकेश पवार ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस मूवी का राज्य में टैक्स फ्री किया जाना मराठा समाज के लिए बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही मराठा समाज ने 100 लोगों के साथ मिलकर इस मूवी को देखा था और उसी दिन से राज्य सरकार से यह मांग की थी कि ऐसी ऐतिहासिक फिल्म जो आने वाली पीढ़ियों को सही इतिहास से अवगत कराती है, रील हीरों और रीयल हीरो में अंतर बताती है और राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करती है, उसे टैक्स फ्री किया जाना चाहिए।
लोकेश पवार ने यह भी कहा कि इस निर्णय से उन लोगों को भी फायदा होगा जो टिकट की उच्च कीमत के कारण फिल्म नहीं देख पा रहे थे। अब वे अपने पूरे परिवार के साथ इस ऐतिहासिक फिल्म का आनंद ले सकेंगे और आने वाली पीढ़ियों को सही इतिहास से परिचित करवा सकेंगे।
मराठा समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के इस फैसले की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है और इस कदम को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कदम बताया है।