Friday, April 25, 2025
HomeRaj Chakar Newsस्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शैक्षिक भ्रमण पर...

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शैक्षिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों से की मुलाकात

रायपुर। आज हैदराबाद से रायपुर वापसी के दौरान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शैक्षिक भ्रमण पर आए मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी, डोंगरगढ़ के विद्यार्थियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके अनुभवों को जाना।

सांसद अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्रों का ज्ञानवर्धन होता है और उन्हें नई जगहों, संस्कृतियों तथा तकनीकों को समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान को भी बढ़ाएं और अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

सांसद ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular