Wednesday, March 5, 2025
HomeChhattisgarh Newsशिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी घोषणाएं...

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी घोषणाएं…

रायपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि आगामी समय में स्कूलों और कॉलेजों में 20 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, 17 नगरीय निकायों में नालंदा परिसर की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो अध्ययनशीलता को बढ़ावा देने का एक अहम कदम है।

रामजी भारती ने मुख्यमंत्री गृह प्रवेश योजना का भी उल्लेख किया, जो नए घरों के निर्माण को प्रोत्साहित करेगी और इसके लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। भारती ने कहा कि इस बजट की सबसे खास बात यह है कि इसे वित्त मंत्री ने स्वयं अपने हाथों से तैयार किया है और इसे ‘GATI’ (गति) थीम पर पेश किया गया है। ‘GATI’ का मतलब है: G – गुड गवर्नेंस, A – एक्सलेरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T – टेक्नोलॉजी, I – इंडस्ट्रियल ग्रोथ। इसके पहले ‘GYAN’ थीम पर बजट पेश किया गया था, लेकिन इस बार सरकार ने विकास के नए आयाम को ध्यान में रखते हुए ‘GATI’ को प्राथमिकता दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular