Wednesday, March 5, 2025
HomeBollywoodतलाक की खबरों के बाद गोविंदा और सुनीता का रोमांटिक वीडियो सोशल...

तलाक की खबरों के बाद गोविंदा और सुनीता का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के रिश्ते में दरार की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर यह अफवाहें थीं कि दोनों शादी के 37 साल बाद अलग हो रहे हैं। इस पर सुनीता ने भी कई बार बयान दिए थे, जिनमें उन्होंने गोविंदा के अफेयर की बात की थी। लेकिन अब इन सभी खबरों के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है।तलाक की खबरों के बीच सुनीता ने कर डाली ऐसी हरकत, शर्म से लाल हुए गोविंदा;  फोटो वायरल - lifeberrys.com हिंदी

गोविंदा और सुनीता का लिपलॉक वीडियो हुआ वायरल
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोविंदा अपना बर्थडे मनाते नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता और दोनों बच्चे भी मौजूद हैं। वीडियो में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता को केक खिलाते हैं, और इसके बाद वह उन्हें होंठों पर किस कर लेते हैं। इस लिपलॉक वीडियो को देख कर उनके फैंस हैरान रह गए हैं, और अब लोग कह रहे हैं कि तलाक की अफवाहें महज एक ग़लत खबर थी।

फैंस का कहना है – तलाक की खबरें अफवाह
कई लोग इस वीडियो के बाद मान रहे हैं कि गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में कोई बड़ी समस्या नहीं है। फैंस का कहना है कि हो सकता है कि कपल में कुछ अनबन हुई हो, लेकिन अब इस वीडियो से यह साफ है कि दोनों अब भी साथ हैं और बेहद खुश हैं। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह सब खबरों में बने रहने के लिए किया जा रहा हो, लेकिन वीडियो ने इन अफवाहों पर काफी हद तक विराम लगा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular