Wednesday, March 5, 2025
HomeRaj Chakar Newsपीएम मोदी ने वनतारा वन्यजीव संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया, शेर के...

पीएम मोदी ने वनतारा वन्यजीव संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया, शेर के बच्चों संग खेलते नजर आए…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात में वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने शेर के बच्चों के साथ विशेष समय बिताया। वह शेर के शावकों को गोद में उठाकर उन्हें दूध पिला रहे थे और उनके साथ खेलते नजर आए। यह दृश्य बेहद दिलचस्प और भावुक था, जिसे वीडियो के रूप में साझा किया गया है।PM Modi inaugurates Vantara in Jamnagar, feeds lion cubs, giraffes

वनतारा केंद्र में 2000 से ज्यादा प्रजातियां और डेढ़ लाख से अधिक रेस्क्यू किए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है। इस केंद्र में एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेडल लेपर्ड, कैराकल जैसे कई प्रकार के दुर्लभ जानवरों का संरक्षण किया जाता है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर इन जानवरों के बच्चों के साथ समय बिताया और उनका संरक्षण एवं पुनर्वास करने के उद्देश्य को लेकर केंद्र की सराहना की।Vantara Video: देखें कैसे पीएम मोदी ने शेर के बच्चों को दुलारा, अपने हाथ से  दिया खाना - pm narendra modi inaugurated and visited wildlife rescue centre  vantara gujarat video - Asianet

उन्होंने सफेद शेर के बच्चे को खाना भी खिलाया, जो वनतारा में जन्मा था। उसकी मां को रेस्क्यू करके यहां लाया गया था। यह वीडियो लोगों के बीच वायरल हो रहा है और पीएम मोदी के जानवरों के प्रति स्नेह को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

वनतारा केंद्र के उद्घाटन से राज्य में वन्यजीवों के संरक्षण और पुनर्वास के प्रयासों को नया बल मिलेगा, जो देशभर के पर्यावरण प्रेमियों और वन्यजीव संरक्षण के कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular