
रायपुर। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने भाजपा सरकार पर श्रमिकों के कल्याण के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन वाली विष्णु देव साय की सरकार प्रदेश के श्रमिक भाइयों और बहनों के साथ छलावा कर रही है और बजट में श्रमिकों के लिए कोई प्रावधान न करना उनके थाली से भोजन छिनने जैसा है।
अग्रवाल ने यह भी कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में श्रमिकों को पंच वर्षीय योजनाओं के तहत कई सौगातें मिली थीं, जो आज भी लागू हैं। वहीं, भाजपा सरकार ने अपने केंद्रीय नेतृत्व का होडिंग और पोस्टर लगाकर कांग्रेस की योजनाओं को अपना बताकर वाहवाही लूटने की कोशिश की है, जबकि श्रमिकों के कल्याण के लिए कोई नई योजना नहीं लाई गई।
अग्रवाल ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में भाजपा की सरकार ने श्रमिकों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जो कि बहुत ही चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस बजट में श्रमिकों को जगह न देना, उनके खुशियों पर पानी फेरने जैसा है, और इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
अग्रवाल ने श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि वे निराश न हों क्योंकि कांग्रेस पार्टी हर कदम में उनके साथ है और उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहेगी।
इस समाचार के माध्यम से आपको सुशील सन्नी अग्रवाल का श्रमिकों के लिए सरकार पर कटाक्ष करने और कांग्रेस की पक्षधरता का संदेश मिलेगा।