Thursday, March 6, 2025
HomeChhattisgarh Newsथानखम्हरिया नगर पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह...

थानखम्हरिया नगर पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह…

बेमेतरा : नगर पंचायत थानखम्हरिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के पास स्थित पुरुषोत्तम नगर में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर की जनता, गणमान्य नागरिकों और राजनीतिक हस्तियों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखी गई।

समारोह में अनुविभागीय अधिकारी धनीराम रात्रे ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष अनिता चंदन अग्रवाल सहित 15 पार्षदों को शपथ दिलाई। इस चुनाव में भाजपा के 10, कांग्रेस के 4 एवं 1 निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी विजयी हुए, जिन्होंने नगर के समग्र विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

समारोह में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता साजा विधायक ईश्वर साहू ने की। इसके अतिरिक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, चुनाव प्रभारी दयावंत बांधे, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश जोशी, मंडल अध्यक्ष केशव पटेल, राजेश ठाकुर, चंदन अग्रवाल, भाजपा नेता एवं युवा समाजसेवी बसंत अग्रवाल, आशीष राज सिंघानिया, हरिशंकर टावरी, मूलचंद शर्मा, नवीन जैन सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और हजारों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लोकगायिका छाया चंद्राकर की शानदार प्रस्तुति ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। उनकी लोकधुनों पर उपस्थित जनसमूह झूम उठा और उनके गीतों ने समारोह में उत्साह और उल्लास का संचार किया।

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष अनिता चंदन अग्रवाल ने नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह जीत पूरे नगर की जनता की है। मैं अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से नगर के विकास और जनहित के लिए कार्य करूंगी। नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी।”

युवा समाजसेवी चंदन अग्रवाल ने कहा, “आज का दिन नगर पंचायत थानखम्हरिया के लिए ऐतिहासिक है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के नेतृत्व में नगर विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा। हम सब मिलकर जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

समारोह में नगरवासियों का उत्साह देखने लायक था। बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने नगर के विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि जनता अपने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से आशान्वित है और उनके नेतृत्व में एक नए युग की शुरुआत के लिए तत्पर है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीस अग्रवाल, चेतन सिन्हा, रुद्रेश अग्रवाल, जितेंद्र सिन्हा, साकेत सिंघानिया, लाला अग्रवाल, दीपक बंसल, जीवेश अग्रवाल, प्रतीक सिंघानिया, अतुल सिंघानिया, राजा साहू और अन्य कई कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन ढाल सिंह राजपूत ने किया।

यह समारोह नगर पंचायत थानखम्हरिया के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर एक नई शुरुआत के लिए कदम बढ़ाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular