
रायपुर। थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्टेशन रोड नहरपारा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच पर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले आरोपी सूरज दुबे को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरज दुबे (44 वर्ष) निवासी स्टेशन रोड नहरपारा, रायपुर को 4 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जारी निर्देशों के बाद, रायपुर पुलिस के समस्त अधिकारियों ने जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने की कार्रवाई तेज कर दी है। इसके तहत एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि थाना गंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है। सूचना मिलने के बाद, पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर जाकर आरोपी सूरज दुबे को पकड़ा। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपना नाम सूरज दुबे बताया और उसके द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित किया गया था।
पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और नगदी रकम 54,000 रुपये सहित कुल 70,000 रुपये का माल जब्त किया। आरोपी के खिलाफ थाना गंज में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 4(क) और धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस सफलता में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, उप निरीक्षक मुकेश सोरी, प्रधान आरक्षक अनुप मिश्रा, आरक्षक हिमांशु राठौर और विजय बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।